कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय टीम सारनी, घोड़ाडोंगरी एवं खेड़ीसांवलीगढ़ पहुंची


बैतूल। स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय टीम कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद निरीक्षण एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सारनी, घोड़ाडोंगरी एवं खेड़ीसांवलीगढ़ पहुंची। टीम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी. सी. चौरसिया एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ राठौर शामिल रहे। टीम के साथ खंड चिकित्सा अधिकारी घोड़ाडोंगरी डॉ. संजीव शर्मा एवं खंड चिकित्सा अधिकारी सेहरा डॉ. एन.के.चौधरी भी उपस्थित रहे। टीम द्वारा हीराबाड़ी, सारनी एवं खेड़ीसांवलीगढ़ में भ्रमण कर स्वास्थ्य विभाग की स्थानीय टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। सीएमएचओ ने बताया कि ग्राम की आशा कार्यकर्ता, एएनएम तथा अन्य कार्यकर्ताओं को सर्वे के लिए तथा कान्टेक्ट ट्रेसिंग करने के निर्देश दिये गये। मरीजों को सामदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोड़ाडोंगरी एवं खेड़ीसांवलीगढ़ के कोविड केयर सेंटर एवं मरीजों के परिजनों को क्वारेंटाईन सेंटर में रखा गया है। कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित होने के बाद डोर टू डोर सर्वे प्रारंभ कर दिया गया है। पॉजिटिव मरीजों का इलाज प्रारंभ कर दिया गया है, साथ ही मरीजों के क्वॉरेंटाइन कक्ष को भी सैनिटाइज किया गया है। डॉ. चौरसिया ने बाहर से आने वाले नागरिकों की सतत् निगरानी रखने एवं तत्काल जांच कराने के निर्देश स्थानीय टीम को दिये हैं। विकासखंड घोड़ाडोंगरी एवं सेहरा के स्वास्थ्य अमले को सभी प्रकार के निर्देश जारी किए गए हैं, कोविड-19 संबंधित समस्त कार्यवाहियाँ समय-समय पर संपादित की जाएंगी।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image