राकेश शौण्डिक राँची:
कोटा से छात्रों को लेकर हटिया पहुंची स्पेशल ट्रेन, विद्यार्थियों में खुशी
कोटा से आये छात्रों का कांग्रेस छात्र संगठन *NSUI* के प्रदेश उपाध्यक्ष *इंदरजीत सिंह* एवं टीम ने छात्रों को पानी का बोतल एवं गुलाब फूल दे कर हटिया स्टेशन पे स्वागत किया। साथ ही साथ टीम ने बस पर सभी को समान चढ़ाने से लेकर उनकी सीट तक बैठाने में मददत किया। रांची पहुचते ही सभी छात्रों के चेहरे खिल उठे। सभी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को धन्यवाद किया।
इंदरजीत सिंह
प्रदेश उपाध्यक्ष
NSUI, झारखंड