उमरिया - जिले में प्रवासी श्रमिकों को चिकित्सको की सलाह पर संस्थागत क्वारेंटाईन करने की व्यवस्था जिला मुख्यालय उमरियाए ग्राम ताला पाली एवं चंदिया में की गई है। क्वारेटाईन सेंटर के नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आनंद राय सिन्हां ने बताया कि इन सेंटरों में क्वारेटाईन अवधि पूरी करने के पश्चात चिकित्सकों की सलाह पर प्रवासी श्रमिकों को 14 दिन की अवधि पूरी करने के बाद उन्हें होम क्वारेटाईन की समझाइष के साथ उनके गृहों तक पहुचाने की व्यवस्था की जा रही है। 19 मई को क्वारेटाईन सेंटर पाली से 6 प्रवासी श्रमिको को उनके घरों तक भेजा गया है। इन श्रमिको को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर उमरिया स्वरोचिष सोमवंषी द्वारा संबंधित सरपंचां एवं पंचायत सचिवों को जाब कार्ड जारी करने के निर्देष दिए गए है। इसके साथ ही जिला स्तर से एक कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें संबंधित व्यक्ति को घर में होम क्वारेटाईन करने की जानकारी संधारित की गई है।
क्वारेंटाईन सेंटर पाली से 6 प्रवासी श्रमिकों को क्वारेटाईन अवधि पूरी करने पर भेजा गया उनके घर