क्वारेंटाईन सेंटर पाली से 6 प्रवासी श्रमिकों को क्वारेटाईन अवधि पूरी करने पर भेजा गया उनके घर


उमरिया - जिले में प्रवासी श्रमिकों को चिकित्सको की सलाह पर संस्थागत क्वारेंटाईन करने की व्यवस्था जिला मुख्यालय उमरियाए ग्राम ताला पाली एवं चंदिया में की गई है। क्वारेटाईन सेंटर के नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आनंद राय सिन्हां ने बताया कि इन सेंटरों में क्वारेटाईन अवधि पूरी करने के पश्चात चिकित्सकों की सलाह पर प्रवासी श्रमिकों को 14 दिन की अवधि पूरी करने के बाद उन्हें होम क्वारेटाईन की समझाइष के साथ उनके गृहों तक पहुचाने की व्यवस्था की जा रही है। 19 मई को क्वारेटाईन सेंटर पाली से 6 प्रवासी श्रमिको को उनके घरों तक भेजा गया है। इन श्रमिको को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर उमरिया स्वरोचिष सोमवंषी द्वारा संबंधित सरपंचां एवं पंचायत सचिवों को जाब कार्ड जारी करने के निर्देष दिए गए है। इसके साथ ही जिला स्तर से एक कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें संबंधित व्यक्ति को घर में होम क्वारेटाईन करने की जानकारी संधारित की गई है।


Popular posts
माँ कर्मा देवी जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं- दिनेश साहू प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
भगवान का निवास स्थान*
Image
बैतुल के पूर्व विधायक एंव वरिष्ट कांग्रेसी नेता श्री विनोद डागा जी का निधन
Image
सिरोंज विधानसभा के पूर्व विधायक गोवर्धन उपाध्याय का लम्बी बीमारी से इलाज के दौरान निधन पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं दैनिक रोजगार के पल की वरिष्ठ सम्पादक श्रीमती परवीन खान ने दी जानकारी दैनिक रोजगार के पल परिवार अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है
Image