लॉक डाउन और धारा 144 का पालन नहीं करने पर कार्यवाही की मांग :- आम आदमी पार्टी

लॉक डाउन और धारा 144 का पालन नहीं करने पर कार्यवाही की मांग :-
आम आदमी पार्टी
पाथाखेड़ा (खान मजदूसर) बैतूल जिले के सारणी नगर पालिका क्षेत्र में दीनदयाल रसोई योजना सारणी द्वारा आयोजित समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ । 
इस कार्यक्रम की निंदा करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता अजय सोनी ने आपत्ति उठाई । उनका कहना है कि इस कार्यक्रम में लॉक डाउन का धारा 144 का खुला उल्लंघन हुआ है जिसकी न्यायिक जांच करते हुए उचित कार्रवाई करना आवश्यक है इस हेतु सीके मेश्राम सीएमओ नगर पालिका परिषद सारणी के माध्यम से जिला कलेक्टर बैतूल के नाम ज्ञापन सौंपा ।
          आम आदमी पार्टी के संभागीय प्रभारी श्री अजय सोनी ने कहा कि एक और देश जहां वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है और जंग लड़ रहा है,  शासकीय छोटे और बड़े अधिकारी  एवं कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर वैश्विक महामारी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं जिससे कि देश की जनता की सुरक्षा हो सके । मजदूर वर्ग हताश और निराश होकर पैदल और भूखे अपने अपने गांव की ओर वापस जा रहे हैं  जनता अपने अपने घर में सुरक्षित रहने के लिए विवश है । वहीं दूसरी ओर खोखली वाहवाही के लिए अपनी राजनीतिक दबंगता दिखाते हुए लॉक डाउन के नियमों का खुला उल्लंघन कर रहे हैं इन पर त्वरित कार्यवाही करना आवश्यक है जिससे देश वैश्विक महामारी कोरोना से सुरक्षित रहे । इस आयोजन की अनुमति किस विभाग से दी गई थी और कितने लोगों के कार्यक्रम को लेकर दी गई थी उसकी जिला कलेक्टर महोदयजी से जांच कर दोषी पाए जाने पर आम जन मानस की तरह ही उन लोगों पर भी कार्यवाही की जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए इस दौर में जन सेवा करना दो वक्त का भोजन जरूरत मंद तक पहुंचाना एक मानवता का परिचय देना हैं पर उसके लिए नियमों का उल्लंघन करना न्यायसंगत नहीं हैं इस दौर में सार्वजनिक रूप से किसी का सम्मान करना उचित नहीं हैं ।


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
18 दिन के महाभारत युद्ध ने* *द्रौपदी की उम्र को* *80 वर्ष जैसा कर दिया था...*
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image