(संजय राठौर- राजगढ़)
लॉक डाउन का असर ० धार्मिक,सामाजिक आयोजन बन्द होने से पीड़ित ,बेंड बाजा ,व्यवसायी हो रहे प्रभावित
अपनी मांगों को लेकर बेंड बाजा यूनियन ने मुख्यमंत्री के नाम दिया नायाब तहसीलदार को ज्ञापन
बोड़ा:-आज बेंड बाजा यूनियन इकाई नगर बोड़ा द्वारा नायाब तहसीलदार एस. एन. मालवीय को ज्ञापन दिया,ज्ञापन में उल्लेखित है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पिछले 2 माह से पूरा भारत बंद है इस भयावह स्थिती में जो बेंड बाजा कर्म जैसे - सगाई,शादी, जुलूस , मातापूजन में
बैंड बाजा बजाकर अपना घर चलाने वाले परिवारों पर आर्थिक संकट आ चुका है वो भूखे मरने की कगार पर है क्योंकि 2 माह से सब कुछ बन्द है और सभी धार्मिक आयोजन भी शासन ने बन्द करवा दिए है इससे दाने दाने के मोहताज होने की दशा में यह परिवार है इसलिए माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अनुरोध किया कि बेंड बाजा मजदूर को राहत पैकेज जारी कर उनकी मदद करे,आपने हर वर्ग को सहायता दी फिर बेंड बाजा यूनियन वंचित क्यो,
ज्ञापन देने वालो में मुकेश मालवीय( भूरिया),अफसर भाई, नोशाद भाई, प्रकाश डोली,पप्पू मालवीय, घनश्याम डोली,आदि शामिल थे।