मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक उदयगढ़ को उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान पत्र

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक उदयगढ़ को उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान पत्र


(सुनील जोशी)
 जोबट--मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक सुभाष चंद्र  शर्मा ने शाखा प्रबंधक गौरव राठी  को बैंक शाखा की उपलब्धियों पर लिखे पत्र में वित्तीय वर्ष 2019-20 में जमा , कासा जमा, ऋण एवं अग्रिम में अच्छी वृद्धि करते. हुऐ निर्धारित लक्ष्यों को समय सीमा में पूर्ण करने पर  सम्मान पत्र प्रेषित करते हुए खुशी जाहिर की है । उदयगढ़ शाखा द्वारा विगत वर्ष में एनपीए को शून्य रखा गया है जो कि अपने आप में गौरव की बात है । बैंक के सहयोगी गौरव द्विवेदी एवं सहायक निलेश  बामनिया ने भी  इस उपलब्धि को प्राप्त कर करवाने में सहयोग दिया है । मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत  पवन शाह,  आजीविका मिशन के विकास खंड प्रबंधक विजय सोनी, डॉक्टर राजेंद्र  डामोर, महेश चंद राठौड़, चेतन राठौड़ , शाखा प्रबंधक भारत  भूषण टेलर , संजय संवत्सर,  गोपाल सिंह चौहान, छगन सिंह डावर आदि ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है । उदयगढ़ शाखा जिले में एकमात्र ऐसी शाखा है, जिसने  सभी सूचकांकों पर अव्वल स्थान प्राप्त किया है ।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image