महाराणा प्रताप की जयंती पर माल्यार्पण किया 

संजय राठौर


महाराणा प्रताप की जयंती पर माल्यार्पण किया 


बोड़ा-: महाराणा प्रताप जयंती राजपूत समाज द्वारा शनिवार को  मनाई गई इस दौरान महाराणा प्रताप युवा मंच द्वारा महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण किया गया कार्यक्रम के दौरान मेहताबसिंह राजपूत कन्हैयालाल काका बलबहादुर सिंह केलवा जसरथ सिंह  राजपूत गोपालसिंह राजपूत राधेश्याम राजपूत विजय बागड़ी राधेश्याम सरपंच भूपेंद्र राजपूत रामबाबू  राजपूत सूरजसिंह राजपूत धर्मराजसिंह राजपूत बद्रीलाल राजपूत  आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।