उमरिया - जिले में कोरोना महामारी के दौरान लाक डाउन के बाद महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार राष्ट्रीय योजना के तहत लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने के उददेश्य से जिले की प्रत्येक ग्रामपचायत में निर्माण कार्य प्रारंभ किए गए हैकरकेली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत धमनी में मनरेगा योजना से जल संरक्षण के विभिन्न चार कार्य प्रारंभ किए गए थे। इस भीषण गर्मी में श्रम वीरो के मेहनत से ये सभी जल संरचनाएं पूर्णता की ओर है। ग्राम पंचायत धमनी में कुल जाब कार्ड धारको की संख्या 711 इसमें एक्टिव जाब कार्ड 635 हैकुल पंजीकृत श्रमिकों की संख्या 1278 है। जिसमें एक्टिव श्रमिको की संख्या 1101 है। ग्राम पंचायत धमनी में जल संरचनाओ के निर्माण में 863 श्रमिकों द्वारा 9889 मानव दिवस का रोजगार सृजित किया गया इन श्रमिको के खाते में 15 लाख 20 हजार 679 रूपये जमा कराए गए। ग्राम पंचायत धमनी के ग्राम करही में नरेश सिह के खेत पास चेकडेम निर्माण कार्य में 157 मजदूरए देवी सिंह के खेत के पास परकोलेशन टैंक कार्य में 146 मजदूरए सहजाद सिंह के खेत के पास परकोलेशल टैंक ग्राम करही में 133 मजदूरीए ग्राम धमनी में रामविशाल के खेत के पास चेकडेम निर्माण कार्य में 161 मजदूरए पटपरहा नाला में डब्ल्यू०एच०टी० निर्माण कार्य धमनी में 141 मजदरए परकोलेश टैंक खसरा नम्बर 2781 धमनी में 179 मजदूरी तथा संत सिंह के कपिलधारा कूप में 13 मजदूर इस प्रकार कुल 930 मजदूरों को वर्तमान सप्ताह में कार्य उपलब्ध कराया जा रहा में 13 मजदूर इस प्रकार कुल 930 मजदूरों को वर्तमान सप्ताह में कार्य उपलब्ध कराया जा रहा है।
ग्राम पंचायत धमनी अंतर्गत 27 मजदूर लौकडाउन के दौरान वापस लौटे जिनमें से 18 मजदूरों के जॉबकार्ड पूर्व से ही जारी थे तथा शेष 9 मजदूरों के नवीन जॉबकार्ड तैयार किये गये है। बाहर से लौटे उक्त 27 मजदूरों में से 21 मजदूरों को महात्मा गांधी-नरेगा अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराया गया है एवं शेष 6 मजदूर अभी होम क्वारंटाईन में है।