महक होटल मन्दसौर से 25 लोगो को क्वॉरेंटाइन अवधि पूर्ण कर सकुशल घर विदा किया
मन्दसौर / जिले के 25 व्यक्तियों को महक होटल मन्दसौर में क्वॉरेंटाइन में रखा गया था। इन सभी लोगों की निर्धारित अवधि पूर्ण होने के पश्चात प्रशासन के द्वारा इनको सकुशल महक होटल से छुट्टी प्रदान कर दी गई है। अब यह सभी 25 व्यक्ति सकुशल अपने घर जाएंगे तथा मौज मस्ती से रहेंगे। अब इनमें कोरोना का कोई भी खतरा नहीं है एवं सभी व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ हैं।