मैदान-ए-जंग में जितने सैनिक अमरीका ने गंवाएं, अकेले कोविड-19 की महामारी ने उतनी जाने ले ली


कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले अमरीका में हैं. अमरीका में संक्रमण के करीब 16 लाख मामले हैं. यह दुनिया भर में संक्रमण के कुल मामलों का 30 फ़ीसदी है. कोविड-19 की महामारी से मरने वाले भी सबसे अधिक अमरीका में ही हैं. अमरीका में मरने वालों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है. कोरोना वायरस संक्रमण शुरू होने के चार महीने के भीतर अमरीका में एक लाख लोगों की मौत हुई है. बीबीसी उत्तरी अमरीका के संपादक जॉन सोपेल का कहना है कि कोरोना से मरने वालों की यह संख्या बीते 44 सालों में कोरिया, वियतनाम, इराक और अफगानिस्तान में अलग-अलग युद्धों में जान गंवाने वाले अमरीकी महिला । 


अलग अलग युद्ध में जान गंवाने वाले अमरीकी सैनिक कोरियाई युद्ध (1950-1953)- 36,500 वियतनाम युद्ध (1961-1975)-58,000 इराक युद्ध (2003-2011) - 4,500 अफ़ग़ानिस्तान (2001- अब तक) - 2,000 कोविड 19 (फरवरी 2020-अब तक)- एक लाख से अधिक 


संक्रमण की शुरुआत अमरीका में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या दुनिया के किसी भी दूसरे देश की तुलना में कहीं अधिक अमरीका में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला 21 जनवरी को, वॉशिंगटन में मिला था. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक़, दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के 56 लाख से भी अधिक मामले हैं जबकि मरने वालों की संख्या 3 लाख 54 हज़ार के पार पहुंच गई है. कोरोना वायरस संक्रमण की शुरुआत चीन के वुहान प्रांत से हुई थी जिसके बाद यह वायरस दुनिया भर में फैल गया.कैसे हैं अमरीका के हालात रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते रविवार तक अमरीका के 20 राज्यों ने अपने यहां कोरोना वायरस के नए मामलों में वृद्धि की पुष्टि की है.


क्या है राजनीतिक प्रतिक्रिया? अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार इस बात पर जोर देते आए हैं अगर उनके प्रशासन ने सक्रियता नहीं दिखाई होती तो मरने वालों की संख्या अभी से 25 गुना अधिक होती. हालांकि आलोचक उनके शुरुआती ढुलमुल रवैये को लेकर उन पर आरोप लगाते रहे हैं. शुरुआती समय में राष्ट्रपति ट्रंप ने कोविड19 की तुलना सामान्य फ़्लू से की थी और इसे ख़ारिज कर दिया था. फरवरी में उन्होंने कहा कि अमरीका में यह वायरस 'नियंत्रित है और अप्रैल तक यह 'चमत्कारिक रूप से दूर हो जाएगा. अमरीकी राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर कयास लगाया था कि इससे करीब 50 हज़ार से 60 हज़ार लोगों की मौत हो सकती है और इसके बाद उन्होंने 60 हज़ार से 70 हज़ार और उसके बाद कहा कि मरने वालों की संख्या एक लाख के अंदर रहेगी.


लॉकडाउन में ढील को लेकर क्या है रणनीति न्यूयॉर्क में कोलंबिया यूनिवर्टी में हुए एक अध्ययन में कहा गया है कि अगर अमरीका ने शुरुआती समय में ही सक्रियता दिखाई होती तो यहां मरने वालों की संख्या करीब 36 हज़ार से भी कम होती. लास वेगस के चार कसीनो भी चार जुलाई कंपनी का कहना है कि वो हर रोज़ अपने जा सकी है. इसके अलावा इसका कोई पुख्ता इलाज लास वेगस के चार कसीनो भी चार जुलाई से खुल जाएंगे. ये कसीनो एमजीएम रिज़ॉर्ट के तहत आते हैं. कंपनी का कहना है कि वो हर रोज़ अपने कर्मचारियों का टेस्ट करेगी. कोविड 19 की अभी तक कोई वैक्सीन तैयार नहीं की जा सकी है. इसके अलावा इसका कोई पुख्ता इलाज भी अभी तक उपलब्ध नहीं है.


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image