*मप्र भाजपा के अध्यक्ष श्री वी.डी.शर्मा ने 2 मई, शनिवार को कहा,"सिंधिया के पूरे राजनैतिक कैरियर में एक भी दाग नहीं है"!! देखिये,भाजपा के ही "एक अभूतपूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री प्रभात झा, सिंधिया को शिवपुरी में 622 बीघा भूमि पर कब्ज़ा करने वाला बता रहे हैं! सही कौन?*
*इस साहसी नेता ने तो यहां तक कह डाला कि "जनता की बद्दुआओं से गुना में सिंधिया की हार हुई है"! वी.डी.भाई,जरा इस पर भी गौर कीजिए
मप्र भाजपा के अध्यक्ष श्री वी.डी.शर्मा ने 2 मई, शनिवार को कहा,"सिंधिया के पूरे राजनैतिक कैरियर में एक भी दाग नहीं है"!! देखिये,भाजपा के ही "एक अभूतपूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री प्रभात झा, सिंधिया को शिवपुरी में 622 बीघा भूमि पर कब्ज़ा करने वाला बता रहे हैं! सही कौन?* - के के मिश्रा