मप्र की अफसरशाही इस दौर में भी जनप्रतिनिधियों,मीडिया व पीड़ित जनता की पहुंच से दूर है? के के मिश्रा

मप्र की अफसरशाही इस दौर में भी जनप्रतिनिधियों,मीडिया व पीड़ित जनता की पहुंच से दूर है?नियंत्रण से बाहर यह स्थिति क्या प्रशासनिक अक्षमता नहीं? फिर भी CM साहब कह रहे हैं,जनता अफसरों से नहीं,कॉल सेंटर जो ज्ञान सेंटर में तब्दील हो चुके हैं,वहां बात करें,फिर यह नाकारा फौज किस काम की?