नहाने की  लिए गई बच्ची की डूबने से मौत  बच्चों ने घर जाकर दी परिजनों को सूचना 

नहाने की  लिए गई बच्ची की डूबने से मौत  बच्चों ने घर जाकर दी परिजनों को सूचना


जोबट । समीपस्थ ग्राम  रामपुरा  के तालाब में  एक 8 वर्षीय बालिका की डूबने से मौत हो गई बच्चे सुबह अपने घर से नहाने के लिए निकले थे ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुरा में एक
 शीतल पिता शंकर भील 8 वर्षीय बालिका की नहाने के दौरान उतरी जहां डूबने से उसकी मौत हो गई ।साथ गये बच्चे कुछ कर पाते इसके पहले वह गहरे पानी की ओर  चली गई ओर डूब गई जिसके बाद  बच्चे घर पहुचे ओर परिजनों को इसकी सूचना दी ।वही परिजनो की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची ।जिसके बाद देर शाम कन्दा के 
रितुराज सिंह ठाकुर ने तालाब से बालिका का शव 
 निकाल कर  पुलिस के समक्ष परिजनों को सौपा
।वही पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भिजवा दिया ।