नरसिंह भगवान के जन्मोत्सव पर विशेष पूजा अर्चना की
बोड़ा-: नरसिंह मंदिर के वयोवृद्ध पुजारी गोपीदास वैष्णव द्वारा बुधवार रात्रि को भगवान नरसिंह जयंती कोरोना संक्रमण के कारण लॉक डाउन होने से घर पर ही मनाई के अवसर पर भगवान नरसिंह की विशेष पूजा अर्चना अपने घर पर ही संपन्न की। इस दौरान भगवान नरसिंह की आरती की गई एवं नगर में सुख शांति की कामना की साथ ही कोरोना महामारी देश में फैली हुई है इसे भगवान नरसिंह से समाप्त करने की कामना की।