भोपाल - पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा है किए 21वी सदी का आज जो भारत हम देख रहे हैं वह पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की दूरदृष्टि की देन हैए उनके एक निर्णय ने इस देश के करोड़ो युवाओं का भविष्य बेहतर बना दिया है। श्री नाथ ने आज अपने निवास पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। __ श्री कमल नाथ ने कहा की स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी ने 21 वीं सदी में नये भारत का सपना देखा था। उन्होंने नई सोच के साथ देश को नई उंचाइयों तक पहुंचाया। कम्प्युटर क्रांति के बाद सूचना प्रौद्योगिकी का विस्तार कर करोड़ो बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये। श्री नाथ ने कहा की जब देश में कम्प्युटर की शुरुआत हुई थी तब वे लोग जो आज आईटी के पुरोधा बन रहे हैं उन्होंने और उनकी पार्टी ने इसका विरोध किया थाए लेकिन आज पूरा देश प्रगति के नये सौपान देख रहा है उसका श्रेय कम्प्युटर क्रांति को ही जाता है। ___ श्री नाथ ने कहा की राजीव की सोचए उनका दृष्टिकोण इक्कीसवी सदी में नये भारत को गढ़ने का था। आज आवश्यकता इस बात की है कि हम उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलकर बेरोजगार युवाओं को भविष्य की जरूरत के अनुसार प्रशिक्षित करें। श्री नाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचैरीए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री एन.पी. प्रजापतिए पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्माए कोषाध्यक्ष श्री गोविंद गोयलए पूर्व मंत्री श्री प्रकाश जैनए श्री बालमुकुन्द गौतम मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राजीव सिंहए मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती माण्डवी चैहान एवं श्री विजय सिरवैया उपस्थित थे। वहीं प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में भी स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प भेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी एन.पी. प्रजापतिए सज्जनसिंह वर्माए रामनिवास रावतए अशोक सिंहए महेश परमारए विभा पटेलए दुर्गेश शर्माए जितेन्द्र मिश्राए संतोष कंसानाए अभिनव बारोलिया आदि उपस्थित थे। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन महामंत्री राजीव प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन महामंत्री राजीव सिंह ने बताया कि पुण्यतिथि पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया
पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की