(राकेश शौण्डिक- राँची/ झारखंड)
माननीय मुख्यमंत्री महोदय
श्री हेमंत सोरेन जी , झारखंड सरकार रांची ।
विषय - अधिवक्ता को सहायता राशि उपलब्ध करवाने के संबंध में।
प्रसंग- अध्यक्ष झारखंड राज्य विधिज्ञ परिषद रांची के आह्वान पर मांग पत्र।
महाशय
उपरोक्त विषय के संदर्भ में कहना है कि झारखंड राज्य में अधिवक्ताओं का स्थिति बहुत ही दयनीय है यह दयनीय स्थिति देखते हुए झारखंड राज्य बार काउंसिल के अध्यक्ष के द्वारा श्रीमान के समक्ष मांग पत्र दिया गया और झारखंड के सभी अधिवक्ता की वस्तु स्थिति को आपके समक्ष पत्राचार के माध्यम से रखा गया पर अधिवक्ताओं परकोई विचार नहीं किए जाने के कारण झारखंड राज्य बार परिषद के अध्यक्ष के आह्वान पर पूरे झारखंड के अधिवक्ता भिन्न-भिन्न प्रकार से मांग कर रही है की जब से लॉक डाउन हुआ है तब से विधि न्यायालय बंद है अधिवक्ताओं का परिवारिक जीवन पार्जन कोर्ट पर ही निर्भर था कोर्ट बंद होने से अधिवक्ताओं की स्थिति बहुत ही दयनीय स्थिति हो गई है।
अतः श्रीमान से निवेदन करता हूं कि झारखंड राज्य बार परिषद रांची के द्वारा दिए गए आवेदन पर यथाशीघ्र विचार करने की कृपा किया जाए। इस महान कार्य के लिए श्रीमान का सदा आभारी बना रहूंगा। श्रीमान से अपेक्षा रखते हैं कि आवेदन पर कार्यवाही करते हुए हमें भी सूचित करने की कृपा की जाए ।। साधन्यवाद।।
आपका विश्वासी
प्रतिलिपि - 1 झारखंड राज्य बार काउंसिल राची । , संतकुमार घोष (अधिवक्ता)
दिनांक-30/04/2020 व्यवहार न्यायालय राजमहल ,
साहिबगंज ,झारखंड 816108 मोबाईल नम्बर – 9430776861(व्हाट्सएप) 9852040061
ईमेल- santkumarhr61@gmail.com