रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयास से लेह के बाटलिक कारगिल क्षेत्र में फंसे 60 श्रमिकों की हवाई मार्ग से रांची वापसी हो रही है. May 29, 2020 • Mr. Dinesh Sahu (राकेश शौण्डिक-रांची/झारखंड) । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयास से लेह के बाटलिक कारगिल क्षेत्र में फंसे 60 श्रमिकों की हवाई मार्ग से रांची वापसी हो रही है. श्रमिकों की झारखंड वापसी में मदद के लिए लद्दाख प्रशासन, बीआरओ अधिकारी, स्पाइसजेट और इंडिगो विमान एजेंसी को मुख्यमंत्री ने धन्यवाद दिया है।