रेडी फिल्म के छोटा चौधरी, मोहित बघेल ने छोड़ी दुनिया* *मथुरा के उभरते हुए सितारे ने ली आखरी सांस* May 23, 2020 • Mr. Dinesh Sahu रेडी फिल्म के छोटा चौधरी, मोहित बघेल ने छोड़ी दुनिया* *मथुरा के उभरते हुए सितारे ने ली आखरी सांस* * केंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आज 11 बजे ली आखरी सांस । मथुरा का लाल फिल्म एक्टर जो कि बाल्यावस्था में हास्य कलाकार स्टेज शो पर धाक जमाने वाले बॉलीवुड की दर्जनों फिल्मों में काम कर मथुरा का नाम रोशन करने वाला और रेडी फिल्म का छोटा चौधरी मोहित बघेल ने कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आज सुबह 11:00 बजे ली आखिरी सांस मथुरा में उनके निज निवास पर हुआ उनका निधन लंबे समय से उनका नोएडा में उपचार चल रहा था और भी जगह-जगह उनका उपचार चला लेकिन जिंदगी की जंग में मोहित बघेल की हार हुई और हमारे मथुरा का नाम रोशन करने वाला इस दुनिया से चला गया