(संजय राठौर- राजगढ़)
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़ा वितरित किया
बोड़ा-: शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने एवं कोरोनावायरस महामारी से बचाव हेतु आयुष विभाग राजगढ़ द्वारा सेवा भारती नगर बोड़ा के तत्वाधान में रविवार को प्रातः 9:00 बजे माता मंदिर बस स्टैंड पर त्रिकूट चूर्ण से काढ़ा बनाया गया तथा उसका वितरण किया गया इस दौरान नागरिकों ने इस त्रिकूट चूर्ण से बने काढ़ा सेवन किया इस दौरान सेवा भारती के कार्यकर्ता सिद्धनाथ वर्मा दिनेश शर्मा धर्मराज सिंह राजपूत विशाल सिसोदिया नरेंद्र पाटीदार प्रकाश नेमा पवनराजपूत जितेंद्रशर्मा आयुष विभाग से आयुष फार्मासिस्ट प्रकाशसोरठे जगदीश मेवाड़े आदि मौजूद थे।