सांसद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित

अलिराजपुर । जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक झाबुआ-रतलाम क्षेत्र सांसद श्री गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में आयोजित हुई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ श्री एसके मालवीय, अपर कलेक्टर श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, नपा उपाध्यक्ष श्री मकू परवाल, पूर्व विधायकद्वय श्री नागरसिंह चौहान, श्री माधोसिंह डावर, श्री किशोर शाह, दीपक दीक्षित सहित अन्य गणमान्यजन एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। ___बैठक में समूह सदस्यों के विचार विमर्ष के पश्चात तय किया कि कोरोना बायरस के मद्देनजर प्रतिदिन खुलने वाले बाजार का निर्धारित समय सुबह 7 से शाम 5 बजे तक किया जाए। हाट बाजार पूर्णतः प्रतिबंधित ही रखे जाए। वहीं सैलन दकानों के संचालन संबंधित राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित कराते हए उक्त दुकान संचालित संबंधित निर्णय लिया गया। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता के मार्गदर्षन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, पीएचई के विभाग प्रमुखगण एवं लीड बैक मैनेजर आदि ने कोरोना संकट के मद्देनजर केन्द्र एवं राज्य सरकार के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचने वाली मदद एवं आर्थिक गतिविधियों की जानकारी का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पूर्व बैठक के निर्देशों का पालन प्रतिवेदन संबंधित विभाग प्रमुख द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिले में बीते वर्षों में बने तालाबों के सुधार कार्य एवं गहरीकरण के कार्य प्रारंभ किये जाकर ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने की बात समह सदस्यगण ने रखी। बैठक में सांसद श्री डामोर ने निर्देश दिए कि जिले में खादयान्न वितरण कार्य में पारदर्षीता हेतु सघन मानिटरिंग की जाए। मनरेगा कार्यों की मानिटरिंग करते हुए अधिक से अधिक ग्रामीणों को रोजगार मिले इसके लिए विशेष प्रयास किये जाए। जिले में जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कोरोना संकट के मद्देनजर केन्द्र एवं राज्य सरकार से जरूरतमंदों तक खाद्यान्न, उज्जवला गैसधारी हितग्राहियों को मदद, प्रधानमंत्री जनधन खाता धारकों आदि को प्रदान सहायता राशि के वितरण की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत शत प्रतिशत किसानों को योजना का लाभ प्रदान करने संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में सांसद श्री डामोर ने निर्देश दिए कि जिले में कियोस्क, सीएससी सेन्टर संचालकों के कार्य में पारदर्षीता सुनिश्चित हो इसके लिए विशेष प्रयास हेतु रणनीति तैयार की जाए। ईई पीएचई को निर्देश दिए कि जिले में हैंड पम्प खनन एवं सुधार के कार्य में तेजी लाई जाए। बैठक में जिला संकट प्रबंधन समूह के सदस्यगण ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में सांसद श्री डामोर ने कोरोना वायरस संक्रमण रोकने संबधित जिला प्रशासन के प्रयासो की प्रशंसा करते हुए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अमले सहित जिले के प्रत्येक कोरोना वारियर्स के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए जिलेवासियों से आहवान किया कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु जारी आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अनिवार्य रूप से मास्क लगाए, सोशल डिस्टेन्सींग का पालन करें, थोडे-थोड़े समय में हाथों को साबुन अथवा सेनेटाइजर से साफ करें। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image