सम्मान कर कोरोना फाइटरो का हौसला बढ़ाया
बोङा-: जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बोड़ा शाखा के कर्मचारी जोकि कोरोना काल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं सेवा यह क्रम सतत चल रहा है ऐसे कोरोना फाइटरों का सम्मान कर हौसला बढ़ाया एवं लॉक डाउन जैसी विषम परिस्थिति में बिना अपनी परवाह किए बगैर अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हुए अपने कर्तव्य का निर्वाहन रहे मोहन सिंह परमार आरपी राठौर हनुमत सिंह यादव योगेेेशर्शमा उर्ममिला नामदेव मौनिका चौहान दुुुर्गा सिसोदिया जगदीशप्रसाद यादव महेशपाल सिंह मोतीलाल यादव आदि का सम्मान पुष्प हार पहनाकर किया एवं लॉक डाउन के दौरान दी जा रही उनकी सेवा के लिए धन्यवाद प्रेषित किया सम्मान करने वालों में मंडल अध्यक्ष भाजपा राधेश्याम राजपूत विक्रमयादव सतीश पाटीदार संजयराठौर कन्हैयालाल काका अमृतलाल मालवीय संतोष पाटीदार सूरजसिंह राजपूत सोनूूराणा बाबूबकानी आदि शामिल रहे।