उमरिया - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उमरिया हवाई पट्टी में अल्प प्रवास के दौरान पत्रकारो से चर्चा करते हुए कहा कि स्व० परम पूज्य संत दद्दा जी देव प्रभाकर शास्त्री के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करनं प्रदेश शासन के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्राए आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंहए सांसद विष्णुदत्त शर्मा तथा सुहास भगत के साथ दद्दा जी धाम कटनी के लिए आया हू संत श्री दद्दा जी महराज श्रेष्ठ संतों मे से थेए उनका पूरा जीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित था। उन्होंने समाज को अध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान किया।
संत श्री दद्दा जी महराज श्रेष्ठ संतों मे से थेए उनका पूरा जीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित था - मुख्यमंत्री श्री चौहान
• Mr. Dinesh Sahu