सरकार बताये उसकी बसें कहां दौड़ रहीं हैं?
मजदूरों की मौत के लिये कौन जिम्मेवार है? : भूपेन्द्र गुप्ता
भोपाल,
कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने सागर और छतरपुर के बीच में हुए प्रवासी मजदूरों के एक्सीडेंट को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहां है कि सरकार को यह बताना चाहिए कि उसके द्वारा चलाई गई बसें कहां है ?उसके द्वारा दिया जा रहा भोजन कहां है ? क्यों बेतहाशा मजदूर भागते ही चले जा रहे हैं ?क्यों सरकार पर उन्हें भरोसा नहीं है? गुप्ता ने गुना और.नरसिंहपुर के बाद हुई इस दुर्घटना को प्रशासन की बड़ी चूक बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार के दावे खोखले.हैं ।खाली सड़कों पर जब दुर्घटनाओं को नहीं रोक पा रहे हैं तब जब सड़कें फिर से भरी होगी तब क्या होगा ? गुप्ता ने कहा कल ही मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह जानकारी दी थी कि तीन लाख से ज्यादा मजदूरों को सरकार घर तक पहुंचा चुकी है और एक भी मजदूर को पैदल नहीं जाने दिया जाएगा। तब ट्रक में और अन्य साधनों में अपने पैसे से जाने पर मजदूर मजबूर क्यों हैं ? प्रधानमंत्री जी ने भी प्रवासी मजदूरों के परिवहन के लिये 1000 करोड़ की घोषणा की है,उसका क्या हुआ ?क्या उस फंड उपयोग तब शुरू होगा जब मजदूर खुद अपने पैसे से घर पहुंच जाएंगे । गुप्ता ने मांग की कि सरकार कितनी बसों को किन-किन रोड पर और और किन-किन पॉइंट से चला रही है इसका खुलासा करे।
गुप्ता ने कहा कि जो कांग्रेस कार्यकर्ता मजदूरों के भोजन व्यवस्था मे कार्य कर रहे हैं सरकार उन पर झूठे मुकदमे बना रही है और दया करूणा के भगवान के काम में अड़ंगे लगा रही है।उन्होंने कहा कि यह आऊटसोर्स सरकार गरीब से नफरत न करे,जो उनकी मदद कर रहे हैं उन्हें हताश न करे।
र्थग्रेेेेे