भोपाल - हमारे प्रवासी मजदूर भाई बहनों के लिए एक छोटा सा प्रयास किया गया जो अलग अलग प्रदेशों - शहरों की ओर जाने वाले ऐसे लोगों को सत्या रसोई अन्नपूर्णा बनकर के सभी के समछ प्रस्तुत हुई जिसके माध्यम से सीहोर बाईपास पर कैंप लगाकर सभी मजदूर भाई बहनों को खाना पीना प्रदान किया गया ओर उनकी भूख को मिटाया। सत्या माइक्रो केपिटल के कर्मचारियों के द्वारा यह एक प्रयास किया गया और आने वाले दिनों में सभी की सहायता के लिए हम सभी तत्परता के साथ सभी मिलकर आगे आएंगे ओर देशहित और मानवता के लिए कार्य करते रहेंग
सत्या माइक्रो केपिटल द्वारा सीहोर बाईपास पर कैंप लगाकर सभी मजदूर भाई बहनों को खाना पीना प्रदान किया गया