भोपाल/
प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा शराब दुकाने खोलने के निर्णय को अनुचित बताते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा है कि एक ओर जहां कोरोना संक्रमण व लॉक डाउन के चलते प्रदेश के मंदिर,मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा के पूजापाठ करने वाले, नमाज पढ़ाने वाले, सेवादारों आदि पर आर्थिक संकट व भरण पोषण के साथ-साथ जीवन निर्वहन का संकट मंडरा रहा है।वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार शराब की दुकान खोलने की अनुमति दे रही है।श्री चौधरी ने कहा है कि प्रदेश सरकार का ध्यान शराब की दुकानें खोलनें में ज्यादा है जो प्रदेश सरकार के असली चहरे को स्पष्ट करता है। श्री चौधरी ने माँग करते हुए कहा है कि शिवराज सरकार प्रदेश के मंदिर,मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा को खोलने की भी अनुमति दे जिससे कि मंदिर,मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा के पूजापाठ करने वाले, नमाज पढ़ाने वाले, सेवादारों आदि को आर्थिक संकट,भरण पोषण के साथ-साथ जीवन निर्वहन का संकट से उवारा जा सके।