स्कूल शिक्षा विभाग लॉक डाउन की अवधि में दूरदर्शन पर 11 मई स करेगा शैक्षिक कार्यक्रम क्लास रूम का प्रसारण

  रायसेन / स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना वायरस क संक्रमण स बचाव क लिय लागू किय गए लॉक डाउन की अवधि में प्रदा क विद्यार्थी अपन घर पर नियमित अध्ययन कर सकें। इसका लिय स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार 11 मई स दरदर्शन नकानल चैनल पर घर पर पढ़ाई और शिक्षा का उदृश्य स शैक्षणिक कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा। दूरदर्शन नभनल चैनल पर 11 मई स प्रात: 10 बज-स410:30 बज-तक मीना की दुनिया एवं जीवन कौशल, प्रातः 10:30 बज-स प्रात: 11 बज। तक प्राथमिक शाला प्रसारण (कक्षा 1 स-5), प्रात: 11 बज-स प्रात: 11:30 बज तक माध्यमिक शाला प्रसारण (कक्षा 6 स.8), प्रात: 11:30 बज-स. दोपहर 12 बज तक कक्षा 9 व 11 हमु प्रसारण, दोपहर 12 बज स दोपहर 01 बज तक कक्षा 10 हमु प्रसारण और दोपहर 01 बज-स-दोपहर 02 बज तक कक्षा 12 हसु प्रसारण किया जाएगा। डीडी नशनल चैनल सभी प्रकार क एंटीना एवं कम्बल कनक्शन पर मुफ्त उपलब्ध है। साथ ही मोबाइल पर भी ttps://mattbecomvadhv=BRpgoltलिंक पर क्लिक कर दख सकत हैं।


Popular posts
माँ कर्मा देवी जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं- दिनेश साहू प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी
Image
भक्ति मार्ग का जो यह अति सहज सरल साधन हैं, सप्रेम रामनामाकंन, इसमें त्याग और वैराग्य स्वतः आ धमकते हैं, चाहते हुए भी और नही चाहते हुए भी, स्वतः आना होता हैं उनको। 
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
भगवान का निवास स्थान*
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही