सोशल डिस्टेंस के साथ विवाह संपन्न *एसडीएम सुश्री किरण अंजाना के प्रति परिवारजनों ने जताया आभार* May 25, 2020 • Mr. Dinesh Sahu जोबट - संकट के राहु और केतु कभी भी शुभ, मंगल और पावन को ना रोक सकते है और ना कभी रोक सकेंगे। लाकडाउन के चलते शादी में कुछ अड़चनें आ रही थी पर एसडीएम जोबट ने कुछ नियमों के साथ शादी करने की अनुमति दे दी जिस पर कमलपुरिया (राठौड़ ) परिवार जोबट और आशा परिवार मूंदी से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए सौ. पूजा और चि. अखलेश जी का विवाह संपन्न हुआ। परिवार जनों ने एसडीएम सुश्री किरण अंजाना के प्रति आभार व्यक्त किया ।