स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाहर से आये 152 नागरिकों की स्टेशन बैतूल में स्क्रीनिंग की गई

बैतूल । स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार 25 मई 2020 को बाहर से आये कुल 152 नागरिकों की रेलवे स्टेशन बैतूल में स्क्रीनिंग की गई तथा 8 नागरिकों के सेंपल लिए गए। चिकित्सकों द्वारा नागरिकों को होम आईसोलेशन में रखी जाने वाली सावधानियों को बताकर होम आईसोलेट किया गया। डॉ. रजनीश शर्मा एवं तथा उनके दल सदस्यों द्वारा यह परीक्षण किया गया। सभी बाहर से आये नागरिकों की जानकारी एवं मोबाइल नंबर विभाग द्वारा संधारित किये गये एवं संबंधित विकासखंड को इसकी सूचना भी दी गई। बाहर से आये नागरिकों की स्क्रीनिंग के कार्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन दल बनाये गये हैं, जिसमें चिकित्सक एवं कर्मचारी सम्मिलित हैं, जिनके द्वारा सतत् स्क्रीनिंग का कार्य जारी है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी बैतूल वासियों से अपील की है कि बाहर से जिले की सीमा के भीतर प्रवेश करने वाले कोई भी नागरिक अपनी एवं परिजनों की जानकारी को न छुपायें, स्वास्थ्य विभाग को अपनी जानकारी एवं आने की सूचना दें, यह आपके हित में है। किसी भी प्रकार की सूचना जिले के कॉल सेंटर्स नंबर 07141-230402 एवं 9479480956 एवं 07141-234351 एवं 9425008296 पर दी जा सकती है।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बैतुल के पूर्व विधायक एंव वरिष्ट कांग्रेसी नेता श्री विनोद डागा जी का निधन
Image