थाना मंडीदीप पुलिस द्वारा शराब जप्त

हीरानंद गणवानी


थाना मंडीदीप पुलिस द्वारा शराब जप्त
थाना मंडीदीप पुलिस द्वारा एक i10 कार एमपी 04 सीपी 5248 जो मंडीदीप से भोपाल जा रही थी उस में अवैध रूप से शराब जप्त की है वाहन चालक विकास पिता मुकेश श्रीवास्तव उम्र 24 वर्ष निवासी वैशाली नगर भोपाल के कब्जे से अलग अलग ब्रांड की शराब करीब 14 बोतल जप्त की है एक अन्य मामले में आरोपी हिमांशु पिता हीरालाल राय उम्र 25 साल निवासी सतलापुर के कब्जे से अलग अलग ब्रांड की शराब जप्त की है थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी की विकास श्रीवास्तव भोपाल से बहाना बनाकर मंडीदीप आकर शराब लेकर जा रहा है जैसे उपनिरीक्षक यादव एएसआई महेश द्वारा चेकिंग प्वाइंट पकड़ा गया दोनों आरोपियों पर धारा 34 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है एवं कार भी जप्त की गई है


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
रामनामाकंन से प्राप्त होगी दिव्य दृष्टि ।
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
आंसू" जता देते है, "दर्द" कैसा है?* *"बेरूखी" बता देती है, "हमदर्द" कैसा है?*
*ये दुनिया भी कितनी निराली है!* *जिसकी आँखों में नींद है …. उसके पास अच्छा बिस्तर नहीं …जिसके पास अच्छा बिस्तर है …….उसकी आँखों में नींद नहीं …* *जिसके मन में दया है ….उसके पास किसी को देने के लिए धन नहीं* …. *और जिसके पास धन है उसके मन में दया नहीं