रायसेन / मण्डीदीप थाना पुलिस द्वारा 06 मई को दो लोगों से 12 हजार रूपए मूल्य की 20 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब जप्त की। पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला के निर्देशन में मंडीदीप पुलिस द्वारा मुखबिर से दाहोद जंगल तरफ से दो लोगों द्वारा अवैध शराब लेकर आने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी श्री राजेश तिवारी द्वारा एसडीओपी श्री मलकीत सिंह को अवगत कराते हुए टीम तैयार कर रेलवे स्टेशन मंडी मोहल्ले के यहां नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान मण्डीदीप पुलिस द्वारा दो लोगों बलवान पिता विपिन विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी बखरिया टोला एवं मंगल पिता तोर सिंह उम 27 साल निवासी बखरिया टोला थाना मंडीदीप के कब्जे से 12 हजार रूपए मूल्य की 20 लीटर हाथ भट्टी की देसी शराब जप्त की। दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों को पकड़ने तथा अवैध शराब जप्सी की कार्यवाही एएसआई श्री राकेश सिंह, प्रधान आरक्षक श्री राजू यादव, आरक्षक श्री आनंद शर्मा तथा आरक्षक श्री विजय द्वारा की गई।
थाना मंडीदीप पुलिस द्वारा दो आरोपियों से देशी 12 हजार रूपए मूल्य की 20 लीटर शराब जस