उद्योग विभाग उद्योग मालिकों, श्रम संगठनों के साथ मिलकर प्रवास कर रहे मजदूरों को रोकने के लिए रणनीति बनाएं - सांसद श्री गुप्ता*

 


*उद्योग विभाग उद्योग मालिकों, श्रम संगठनों के साथ मिलकर प्रवास कर रहे मजदूरों को रोकने के लिए रणनीति बनाएं - सांसद श्री गुप्ता*


*कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर चरणबद्ध छूट प्रदान की जा रही - कलेक्टर*


*जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न*


मन्दसौर  / मन्दसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में जिला संकट प्रबंध समिति की बैठक सुशासन भवन स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक के दौरान मुख्यतः कोरोनावायरस उससे संबंधित जुड़े कार्य के संबंध में विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा कहा गया कि उद्योग विभाग जिले के श्रम संगठनों, श्रम मालीको, उद्योगपतियों एवं उद्योगों के मालिकों के साथ मिलकर एक बैठक आयोजित करें। जिसमें उद्योग विभाग एवं अन्य सभी संगठन मिलकर आपस में समन्वय कर एक एप्लीकेशन तैयार करें। जिससे जिले के ऐसे मजदूर जो दूसरे जिलों में प्रवास कर जाते हैं। उनको समय पर रोजगार मिल सके और मजदूरों के प्रवास को रोका जा सके। इस दिशा में सभी मिलकर एक कार्य योजना तैयार करें। लोक डाउन की इस अवधि में जिन दुकानदारों को छूट दी जा रही है वहां नियमों का पालन शक्ति से हो और आम जनता को भी स्वयं के हित में लॉक डाउन के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाए। हाईवे पर होटल या ढाबे को खोलने की अनुमति के पूर्व इनके मालिक और संचालकों के बारे में पूरी सूचना प्राप्त की जानी चाहिए।


कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा बताया कि शहरी क्षेत्र को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में जो कंटेंट एरिया नहीं है वहां चरणबद्ध छूट दी जा रही है। ताकि लोगों की जरूरतें भी पूरी हो सके। लॉक डाउन के नियमों का भी सख्ती से पालन कराया जा रहा है। मनरेगा के तहत काम शुरू किया गया है। मंडी को भी कुछ शर्तों के साथ फिर से खोला जाएगा।


विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने दुकानों को दी जा रही छूट को लेकर एक व्यवस्थित प्लान बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि आवश्यक हो तो शहर को अलग-अलग जोन में भी विभाजित किया जा सकता है ताकि ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो।और उनके नियमों का भी पालन होता रहे।


गरोठ विधायक श्री देवीलाल धाकड़ ने मेडिकल सुविधाओं को लेकर सुझाव दिए। बैठक के दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता, कलेक्टर श्री मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी, सीईओ जिला पंचायत श्री ऋषव गुप्ता, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, गरोठ विधायक श्री देवी लाल धाकड़, नगर पालिका अध्यक्ष श्री राम कोटवानी, एडीएम श्री बीएल कोचले, एडिशनल एसपी श्री मनकामना प्रसाद, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहम्मद हनीफ शेख, श्री बंशीलाल गुर्जर, सीएमएचओ डॉ महेश मालेवीय, सिविल सर्जन डॉ एके मिश्रा, डॉ वीएस मिश्र, डॉ चेलावत पत्रकार ब्रजेश जोशी सहित जनप्रतिनिधी, अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गंजन सिंग के जयंती पर सम्मान समारोह एवं वक्षारोपण संपन्न सम्मान पन्न
Image