(उज्जैन न्यूज़)
उज्जैन -: माता के दरबार में पहुंचे जिलाधीश
शशांक मिश्र :- *आशीष पेंढारकर*
मुक्ति के लिए रविवार को जिलाधीश शशांक मिश्र ने 24 खंभा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। यह पूजा प्रतिवर्ष महाष्टमी के दिन होती है, लेकिन इस बार काेरोना संकट के कारण पूजा नहीं हो पाई थी।
ऐसे में बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित चंदन व्यास ने कुछ दिनों पहले जिलाधीश से कोरोना के प्रकोप से मुक्ति के लिए नगर पूजा का आग्रह किया था, जिसके बाद जिलाधीश माता का आशीर्वाद लेने पहुंचे। राजा विक्रमादित्य के शासनकाल से ही नगर में सुख-समृद्धि और आपदा-विपदा से लोगों की रक्षा के लिए नगर पूजा की परंपरा चली आ रही है।