उपार्जन केंद्रों पर उपलब्ध कराए ताजे फल और बिस्किट - भीषण गर्मी के दौरान किसानों को राहत


भोपाल। बढ़ते तापमान और गर्म हवाओं के थपेड़ों से किसानों को राहत पहुंचते हुए जिला प्रशासन द्वारा उपार्जन केंद्रों पर ताजे फल , बिस्किट और ठंडे पेय की व्यवस्था की गई। भोपाल जिले में उपार्जन नोडल अधिकारी श्री आशीष सांगवान की पहल पर मिसरोद, बैरसिया,नजीराबाद, भसोदा उपार्जन केन्द्रों पर सभी किसानों के लिए यह व्यवस्था कि गई। भीषण गर्मी के दौरान अपनी फसल बेचने आए किसानों ने प्रशासन की इस मानवीय पहल का स्वागत किया और धन्यवाद दिया। भोपाल में मई माह की भीषण गर्मी के दौरान बड़ी संख्या में किसान अपनी फसल बेचने उपार्जन केंद्र पहुंच रहे है। इस दौरान किसानों की सेहत का ध्यान रखते हुए भोपाल जिला प्रशासन ने मानवीय पहल के तहत सभी किसानों को ताज़े तरबूज, बिस्किट और शीतल पेय निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाने के साथ-साथ उनके स्वास्थ का ध्यान रखना भी प्रशासन की अहम जिम्मेदारी है। इस मानवीय जिम्मेदारी को निभाते हुए उसका परिणाम किसानों के खिले हए चेहरे और संतोष के भाव के रूप में मिला। सभी किसानों के भोपाल प्रशसन की इस पहल की खूब सराहना की है।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बैतुल के पूर्व विधायक एंव वरिष्ट कांग्रेसी नेता श्री विनोद डागा जी का निधन
Image