उपखंड एवं ब्‍लाक स्‍तर पर कोरोना संक्रमण बचाव हेतु कोरेन्‍टाईन सेन्‍टर स्थापित किये जायें* *कोविड-19 वायरस की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश*

. मन्दसौर/ कलेक्टर श्री मनोज पुष्प की अध्यक्षता में कोविड-19 वायरस संक्रमण के संबंध में एक समीक्षा बैठक डाइट परिसर में आयोजित की गई। बैठक में निर्देश दिये गये कि उपखंड एवं ब्‍लाक स्‍तर पर कोरोना संक्रमण के फैलने एवं बचाव हेतु प्रत्‍येक ब्‍लाक में कोरेन्‍टाईन सेन्‍टर बनाये जावे और वहॉ की व्‍यवस्‍था का बेहतर तरिके से प्रबंधन किया जावे। ब्‍लाक स्‍तर पर टीमों का गठन किया जावे। जैसे ही कंटेटमेंट ऐरिया घौषित किया जाता है तो वहॉ सर्वे एवं अन्‍य व्‍यवस्‍थाओं को सुनिश्चित करेंगे। जिले में 19 स्‍थानों पर फीवर क्‍लीनिक चिन्हित किये गये है उनका संचालन तथा उसमें सेम्‍पलिंग की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित की जावे। आपके क्षेत्र में संचालित निजी नर्सिग होम तथा प्रायवेट क्‍लीनिक, आरएमपी प्रेक्‍टीशनर की सूची तैयार की जाकर उन्‍हें अवगत कराया जावे। सर्दी, खांसी, बुखार एवं SARI, ILI के लक्षण पाये जाते है तो उनकी सेम्‍पलिंग की व्‍यवस्‍था तत्‍काल ब्‍लाक के अंतर्गत फीवर क्‍लीनिक पर ही की जावे। जनप्रतिनिधि एवं धार्मिक संस्‍थाओं के सदस्‍यों का भी इस हेतु सहयोग लेवे। मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री ऋषभ गुप्‍ता ने निर्देशित करते हुए कहॉ कि उपखंड के अंतर्गत कोरेन्‍टाईन सेंटर पर डॉक्‍टर / स्‍टॉफ नर्स / वार्डब्‍वाय/ चौकीदार एवं सफाईकर्मी की डयूटी लगाकर कोविड केयर सेंटर को हर पल सक्रिय रखा जावे, जिससे कि आपके क्षेत्र में कोरोना के संदिग्‍ध व्‍यक्ति के पाये जाने पर तत्‍काल उसे कोरेन्‍टाईन सेंटर पर रख कर उपचार किया जा सके। मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ महेश मालवीय द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी आवश्‍यक दवाईयॉ, मास्‍क, पीपीई कीट, ग्‍लोव्‍ज, उपकरण, सेनेटाईजर तथा अन्‍य आवश्‍यक व्‍यवस्‍था सुनिश्चित की जावे। ए.डी.एम. श्री बी.एल. कोचले द्वारा प्रशासनिक व्‍यवस्‍था के संबंध में अवगत कराया गया। उक्‍त बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व, खंड चिकित्‍सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, ब्‍लाक कार्यक्रम प्रबंधक, बी.सी.एम., बीईई उपस्थित रहे।


Popular posts
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image