13 साल की बच्ची के ऑपरेशन के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल वर्मा ने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रशांत मांडवीकर को 20 हजार रुपए दिए June 09, 2020 • Mr. Dinesh Sahu (अमिताभ - शाहपुर / बैतुल )वर्तमान मे बच्ची एबेनेज़र बाल ग्रह शाहपुर में निवासरत है ध्यानार्थएक लड़की रानी की एक राइड साइड की आँख में गंभीर परेशानी होने की वजह से उसका आपरेशन होना है। पाढऱ अस्पताल ने 25 हजार रुपए का स्टीमेट दिया है। 13 साल की बच्ची के ऑपरेशन के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल वर्मा ने बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रशांत मांडवीकर के 20 हजार रुपए दिए ताकि बच्ची की आपरेशन हो सके।इस अवसर पर बाल कल्याण समिति सदस्य संजय शुक्ला, इरशाद हिंदुस्तानी, श्रीमती रश्मि साहू, श्रीमती हेमलता कुंभारे एवम महिला बाल विकास के बाल संरक्षण अधिकारी विनोद इवने, सीमांत शुक्ला, रहीम खान और नितिन यादव मौजूद थे।