मदसौर - कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 कोरोना वायरस के सक्रमण के फैलाव एव-नियत्रण तथा कटेटमेंट ऐरियाए पब्लिक पैलेस इत्यादि पर पुलिस अधिकारी एव-जवानो को लगाया गया हैए जो कि पब्लिक के सीधे सम्पर्क में आ रहे हैए जिसके तहत जिले में लगाये गये सभी पुलिस जवानो का स्वास्थय परीक्षण किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि 330 जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया हैए जिसमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय के 55 जवानए पुलिस लाईन 180ए वाईडीनगर थाना 40ए पुलिस कट्रोल रूम 12ए सीटी कोतवाली थाना 35 तथा नई आबादी थाना 20 जवानो का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ रोहित हरगौडए डॉ सौरव शर्मा एव-स्वास्थ्य विभाग की गठित टीम द्वारा किया गया तथा बचे हए जवानों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
330 जवानों का हुवा स्वास्थ्य परीक्षण - सिद्धार्थ चौधरी