आज ग्राम पंचायत बानाबाकोडा में पहुचा जनपद पंचायत का जाँच दल* *नही हुआ ग्रामवासियो का कोई समस्या का निराकरण*

*(अरविंद डहाके - छिंदवाड़ा )


आज ग्राम पंचायत बानाबाकोडा में पहुचा जनपद पंचायत का जाँच दल* *नही हुआ ग्रामवासियो का कोई समस्या का निराकरण* विगत दिनों ग्रामपंचायत बानाबाकोडा की समस्याओं को लेकर ग्रामवासियो ने जनपद पंचायत मुख्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सोपा गया था । जिसमे ग्रामवासियो ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण में हो रही गड़बड़ी , धांधली के विरुद्ध ग्रामपंचायत में जाकर अरविंद डाहाके के साथ सैकड़ो ग्रामवासियो ने पंचायत कार्यालय में सरपंच सचिव के विरुद्ध आवाज उठाई थी । आज दिनांक तक सचिव सरपंच द्वारा किसी भी ग्रामवासियो के समस्या का निराकरण नही किया गया । प्रधानमंत्री आवास निर्माण हो शौचालय निर्माण हो ऋद्धा अवस्था पेंशन हो गरीबी रेखा के अंर्तगत या बीपीएल कार्ड बनवाने की बात हो भारत स्वस्छ मिशन के अंतर्गत स्वछता की धज्जियां उड़ाना कई लोगो के प्रधानमंत्री आवास निर्माण में नाम जोड़ना ऐसे कई ज्वलंत मुद्दे ग्रामवासियो के है । परन्तु सचिव सरपंच का ध्यान बिल्कुल नही है । यदि उनका ध्यान है तो सिर्फ लाखो रुपये की हेराफेरी में । *बानाबाकोडा से व्हाया श्री समर्थ रामजी बाबा देवस्थान के बीच जो रपटा पुलिया निर्माण एवं सी सी रोड का काम 2019 - 2020 में किया गया वह एकदम घटिया दर्जे का करने से दरारे पैड गई है । इनकी भी जांच होनी चाहिए । साथ ही आज किसी भी प्रकार जनपद पंचायत दल द्वारा निराकरण नही हुआ । आज ग्राम पंचायत बानाबाकोडा में सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे । अरविंद डाहाके शांताराम जी बेन्डे मधुकरजी डाहाके पूषारामजी भोयर माधोरावजी घाघरे केशव पापडकर पांडुरंग बेन्डे शंकर निम्बूरकार हिमांशु डांगे संजय डाहाके आशीष बेन्डे संजय घाघरे संदीप येमदे अशोक घाघरे नत्थू राउत आशीष जूनघरे प्रतीक सरोदे अमित ठाकरे विष्णु डाहाके संकेत सरोदे प्रज्जवल डफरे रविन्द्र घाघरे राहुल ठाकरे अमोल पडोले संदीप बेन्डे दिनेश डाहाके आकेश मर्सकोले प्रवीण डोंगरे अंकुश भैसवार विभव मेटकर संजय पाचपोर प्रफुल डाहाके आदि ।


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image