“आऊटसोर्स सरकार के काले 100 दिन” जनता सरकार से परेशान


प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, प्रभारी मीडिया विभाग श्री जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा, पूर्व अध्यक्ष, मप्र विधानसभा श्री एन.पी. प्रजापति एवं पूर्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा की संयुक्त पत्रकार वार्ता



भोपाल, आज मध्यप्रदेश की भाजपा सराकर को 100 दिन पूरे हो गए हैंयह जनमत से चुनी हुई नहीं बल्कि खरीदी हुई, जुगाड़ वाली “आऊटसोर्स” सरकार है। यह किसान विरोधी, एक कमरे से चलने वाली, वीडियो कांफ्रेंस वाली, झूठ बोलने वाली, आधी अधूरी अवैधानिक सरकार है।जिसने अपने 100दिनों में महामारी से जूझती जनता की सेवा नहीं की उसने आटा के पैकेट से आटा चुराया,डाक्टरों के लिये अमानक पीपीई किटें खरीदी,उत्तरप्रदेश के गरीबों का चुराया गेहूं खरीदा,निजी अस्पतालों मे जबरिया लोगों को भर्ती किया सरकारी अस्पताल खाली रहेप्रदेश का 15 साल का पला पुसा माफिया फिर सक्रिय हो गया है।तीन महीने में ही अमित शाह के झूठे फोनों से नियुक्तियां



100 दिनों में प्रदेश की जनता सरकार से परेशान राजनैतिक परिदृश्य:मध्यप्रदेश की जनता सरकार बनने के 100 दिन बाद भी मंत्रिमंडल का इंतजार कर रही है। देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि 100 दिन की सरकार के बाद भी मंत्रिमंडल का ठीक से गठन तक नहीं हो सका है। यह सब भाजपा के अंदरूनी लड़ाई का नतीजा है। यहाँ तक कि प्रदेश को महामारी के दौरान स्वास्थ्य मंत्री के लिए 30 दिनों का इंतजार करना पड़ा। मुख्यमंत्री को मंत्रिमंडल गठन का विशेषाधिकार होता है, फिर भी मुख्यमंत्री पूरे देश में बस्ता ले कर घूम रहे हैं उसके बाद भी वो मंत्रिमंडल की घोषणा नहीं कर पा रहे हैं । इसका मतलब है कि एक पंगु मुख्यमंत्री प्रदेश की कमान सम्हाल रहा है।


15 साल का तबादला माफिया लगा काम पर:इसके साथ ही एक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के 100 दिन के कार्यकाल में 70 प्रतिशत आईएएस और 50 प्रतिशत आईपीएस के ट्रांसफर किये गए हैं जो खुद में एक रिकार्ड है। कुल 227 आईएएस का ट्रांसफर किया गया है। इससे साफ है कि मुख्यमंत्री विचलित हैं और उनका सरकारी अधिकारियों पर से भरोसा पूरी तरह उठ गया है। जिन जिलों में कोरोना के कारण स्थिति गंभीर थी, वहां पर भी सरकार ट्रांसफर कर उद्योग चलाने में व्यस्त थी। यहाँ तक कि सरकार ने अनेक बार ट्रांसफर करके तुरंत कैंसिल भी किये जो बताता है कि सरकार के ट्रांसफर उद्योग को कोई पर्दे के पीछे से चला रहा


किसानों की दुर्दशा:जब मंदसौर में किसानों ने आंदोलन किया था तो उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी और 5000 किसानों पर मुकदमा लगा दिया गया थाआज शिवराज सरकार किसानों से फिर बदला लेने में लगी हुई है। कांग्रेस ने सरकार में आते ही किसानों की ऋणमाफी प्रारम्भ की लेकिन शिवराज ने सरकार आऊटसोर्स कर आते ही ऋण माफी बंद कर दी। यह किसानों से बदला नहीं तो और क्या है? आज तक किसानों की फसल के पैसों का भुगतान उनको नहीं किया गया है। पिछले 100 दिनों में बिजली के बिल 3 गुना तक बढ़ा दिये हैं यह साफ तौर पर किसानों से बदला लेना है।


कमलनाथ सरकार ने किया कर्जा माफ:प्रथम चरण में 20.22 लाख किसानों का 7 हजार 137 करोड़ रूपये का कर्ज माफ हुआ है। इनमें 10 लाख 30 हजार एनपीए (कालालीत-डिफाल्टर) 2 लाख तक का एवं 9 लाख 92 हजार किसानों के चालू खातों का 50 हजार तक का माफ हुआ हैद्वितीय चरण में 1 लाख 87 हाजर किसानों के चालू खातों का लगभग 2 हजार करोड़ का कर्ज माफ की स्वीकृति दे चुके थे, द्वितीय चरण में 6 लाख 61 हजार 347 किसानों का 4 हजार 456 करोड़ का कर्ज माफ करने की योजना थी। तृतीय चरण जिसमें 1 लाख से लेकर 2 लाख तक चालू खाताधारक किसानों को सम्मिलित करना था, जिसमें 4 लाख 80 हजार 897 किसानों के 6 हजार 836 करोड़ रूपये के ऋण माफी की योजना थी


डीजल ने तोड़ी किसान की रीड़:डीजल की कीमतों में केंद्र सरकार लगातार डीजल की कीमत बढ़ा रही हैं, जिसके कारण किसानों के ऊपर लगभग 1800 प्रति हेक्टेयर का भार बढ़ गया है। जो एक्साइज ड्यूटी मनमोहन सिंह जी की सरकार के दौरान 3.56 रूपये थी वो लगभग 10 गुना बढ़ाकर 31.83 रुपये की जा चुकी है। मोदी सरकार पेट्रोलियम उत्पादों पर 18 लाख करोड़ कमा चुकी है, जिसका सारा भार किसानों और आम जनता पर आ रहा है। ये मुख्यमंत्री 15 महीने की सरकार के दौरान लगातार विरोध करते थे आज वो मौन क्यों हैं? क्या मदमस्त सरकार यह नहीं जानती कि डीजल के दाम बढ़ने से परिवहन मंहगा होता है और मंहगाई दोगुनी हो जाती है। देश में करोड़ो लोगों का रोजगार छूट गया है उन पर भी पेट्रोल की मार से हमला किया गया है।सरकार तुरंत पेट्रोल की कीमतें घटायेकांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री से मांग करती है कि वो तुरंत 2 लाख तक की ऋण माफी योजना पूर्ण करे। यदि सरकार ऋण माफी शुरू नहीं करती है तो कांग्रेस वापिस सरकार बनते ही पुनः ऋण माफी पूर्ण करेगी।


चीन से साठगांठ:भारतीय जनता पार्टी से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की साठगांठ छुपी नहीं है विदेश मंत्री एस जयशंकर के बेटे ध्रुव जयशंकर जिस ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन से जुड़े हैं उसने चीन की दूतावास से 2016 में 1.25 करोड़ और 2017 में 150लाख का चंदा लिया इसी तरह विवेकानंद फाउंडेशन जिसके कि संस्थापक संचालक अजीत डोभाल रहे हैं ,ने भी 9 चीनी संस्थाओं से अनुदान प्राप्त किया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने ट्वीट करके देश को यह जानकारी दी थी कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के काम में समानता है। भारत लौटकर उन्होंने मध्यप्रदेश में 4500 करोड़ के चीनी निवेश का दावा भी किया था किंतु आज तक उस निवेश का तो पता नहीं है किंतु यह जानकारी अवश्य सामने आई है कि उनके चीनी दौरे का खर्चा चीन की संस्था में ने उठाया था। मुख्यमंत्री को इस बात का जवाब देना चाहिए क्या वे चीनी एजेंट है? पेटीएम जैसी चीन के अलीबाबा की कंपनी के पोस्टर ब्वाय प्रधानमंत्री क्यों बने थे? चीन से नकली टेस्ट किट खरीदे गये जिससे 80 गलत परिणाम आये और कोरोना कैरियर को खुला छोड़ दिया गया है। सरकार बताये क्या मात्र चीनी ऐप बंद करने से चीन की कब्जायी जमीन वापिस मिल जायेगी? क्या हमारे शहीदों का बदला पूरा हो जायेगा?


कोविड-19 से निपटने में नाकाम सरकार:भाजपा सरकार में पिछले 100 दिनों में मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति बिगड़ती जा रही है। आज मध्यप्रदेश में 13 हजार से अधिक केस हैं और 500 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है। प्रदेश में लंबे समय से प्रतिदिन 200 से अधिक केस आ रहे हैं। मध्यप्रदेश में कोरोना के मारण मृत्युदर 4.2 प्रतिशत है जो देश में तीसरे नंबर पर है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार भोपाल में कोरोना के कारण 94 लोगों की मृत्यु हुई है लेकिन विश्रामघाट और कब्रिस्तान के आंकड़ों के अनुसार 180 व्यक्तियों की मृत्यु कोरोना के कारण हुई है। मध्यप्रदेश में पाए गए कोरोना के मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की क्या स्थिति है इसकी कोई जानकारी सरकार नहीं दे रही है। पहले के हेल्थ बुलेटिन में मेडिकल स्थिति जैसे वेंटीलेटर, आक्सीजन सिलेंडर, कुल बेड की संख्या, पीपीई किट एवं एन95 मास्क की संख्या, टेस्टिंग किंट्स, हाईड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टेबलेट, आईसीयु बेड, आइसोलेशन वार्ड आदि की जानकारी दी जाती थी, किंतु जब पिछले कई दिनों में इन आंकड़ों पर सवाल उठे तो सरकार ने ये आंकड़े जारी करना ही बंद कर दियास्पष्ट तौर पर एक तरफ सरकार झूठ बोल रही है और आंकड़े छुपा रही है वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचार के कारण कोरोना मरीजों को भोजन तक नहीं मिल पा रहा है। हमारी सरकार से मांग है कि कोरोना पर सरकार 'श्वेत पत्र जारी करे


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image