अलीराजपुर जिले में 73.30 मिलीमीटर वर्षा दर्ज नौतपा में वर्षा का हुआ आगाज,

, (सुनील जोशी/जोबट - अलीराजपुर)


-वर्तमान समय में जब नौतपा के कारण भीषण गर्मी का वातावरण बना हुआ था ऐसे में अचानक वातावरण में आए बदलाव के कारण मौसम सुहाना हो गया l चंद्रशेखर आजाद नगर और सोंडवा विकासखंड के कुछ ग्रामों में जोरदार बारिश हुई ,जिससे वातावरण में नमी आ गई l पौराणिक मान्यता के अनुसार नौतपा में बारिश का होना अच्छे लक्षण नहीं है, जिससे आने वाले समय में अनियमित बारिश होने की संभावना बनी रहती है एवं खरीफ की फसल भी प्रभावित होती है l वैसे जिले मे औसत वर्षा 879.70 मिलीमीटर होती है l कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख के अधीक्षक द्वारा जारी पत्र के अनुसार चंद्रशेखर आजाद नगर में 56.30 एवं सोंडवा विकासखंड में 17 मिलीमीटर बारिश हुई है l जिले में हर वर्ष 15 जून के बाद बारिश का आगाज होता है ऐसे में समय पूर्व बारिश होना समुद्र में उठे तूफान के कारण वातावरण में आए बदलाव होना बताई जा रहा है l इस तरह जिले में कुल 73.30 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है l इस तरह जिले में औसत वर्षा 12.2 मिलीमीटर दर्ज की गई है ।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दानिश अहमद खान को जनपद पंचायत कोआमला का अतिरिक्त प्रभार
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image