अमानाक कोल्ड ड्रिंक्स जप्त तक कर किया निस्तारण June 14, 2020 • Mr. Dinesh Sahu ( सुनील जोशी) जोबट - उदयगढ़ विकास खंड के ग्राम बोरी में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था के सामने बने गोदाम में तहसीलदार कैलाश शस्तिया और नायब तहसीलदार वंदना किराड़े द्वारा छापा मारकर एक्सपायरी डेट के कोल्ड ड्रिंक्स की बाटलों को फिकवाया गया ।