असम के तिनसुकिया में गैस के कुएं ऑयल फील्ड में धमाके के बाद भीषण आग.

( श्रीमती कल्पना बर्मन - आसाम )


असम के तिनसुकिया ज़िले के बाघजान गांव में मौजूद एक ऑयल फील्ड (गैस के कुएं में ) में धमाके के बाद भीषण आग लग गई है. ऑयल इंडिया लिमिटेड के गैस के कुएं में आग लगने की यह घटना मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. गांव वालों के अनुसार इस आग में अबतक 20 से अधिक घर जलकर राख हो गए है. गुवाहाटी में मौजूद स्थानीय पत्रकार दिलीप कुमार शर्मा के मुताबिक गैस के कुएं की आग लगातार फैलती जा रही है. इससे आसपास के इलाकों में आतंक का माहौल है. गैस के कुएं में आग इतनी भंयकर तरीके से लगी है कि दो किलो मीटर दूर से इसकी लपटें दिखाई दे रही है. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से स्थिति से निपटने पर बात की है. मुख्यमंत्री सोनोवाल ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर संपर्क कर आग बुझाने के लिए वायुसेना की मदद मांगी है. ऑयल इंडिया लिमिटेड के इस गैस के कुएं में बीते 27 मई से गैस रिसाव हो रही है. ऑयल इंडिया और ओएनजीसी के विशेषज्ञों के नाकाम प्रयासों के बाद गैस लीकेज को रोकने के लिए सिंगापुर की "मेसर्स एलर्ट डिज़ास्टर्स कंट्रोल" के तीन विशेषज्ञ बुलाए गए हैं. इस गैस के कुएं के आसपास बसे बाघजान गांव के छह सौ से अधिक परिवारों को वहां से हटाकर राहत शिविरों में ले जाया गया गैस रिसाव के प्रभाव को रोकने के लिए कई दिनों से वहां पानी का छिड़काव किया जा रहा था. गैस के कुएं वाले इलाके के बिल्कुल पास डिबू सैखोवा नेशनल पार्क है. बाघजान गांव के पास डिबू नदी का पानी गैस रिसाव के कारण पूरी तरह प्रदूषित गया है. असम सरकार का वन विभाग के मुताबिक गैस रिसाव की इस घटना से पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचा है.


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image