बैतूल -: 11 वर्ष के मासूम तनिष के लिए किया रक्तदान

बैतूल -: 


 राष्ट्रीय सेवा योजना के वालिंटियर्स ने किया रक्तदान लॉक डाउन में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर जहां प्रशासन सजग है, वहीं रक्तदाता भी इस समय मुस्तैदी से अपना फर्ज निभा रहे हैं। जरूरत पडऩे पर रक्तदाता रक्तदान करने जिला अस्पताल तक पहुंच रहे हैं। शनिवार को जिला अस्पताल में एक 11 वर्षीय बालक जो सिकलसेल एनिमिया से पीडि़त है उसे ओ-पाजेटिव ब्लड की आवश्यकता थी, लेकिन जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में ओ-पॉजीटिव ब्लड की उपलब्धता नहीं थी। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अंकिता सीते ने बताया कि जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती तनिष पिता संतोष बर्डे ‘११ वर्ष’ निवासी सुभाष वार्ड, हमलापुर बैतूल को ब्लड  की आवश्यकता थी। जिला अस्पताल पहुंचे जेएच कॉलेज बैतूल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के वरिष्ठ स्वयं सेवक ललित तायवाड़े ने दुलर्भ ओ-पाजीटिव ब्लड डोनेड किया। वरिष्ठ स्वयं सेवक ललित तायवाड़े ने बताया कि बच्चे को हर माह ब्लड की आवश्यकता पड़ती है, जिसे जरूरत के समय रक्तदान किया गया।  जेएच कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजेता चौबे ने अपील की है कि 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस पर कॉलेज के छात्र-छात्राएं जरूरतमंद लोगों को रक्तदान अवश्य करें। उन्होंने कहा रक्तदान किसी के जीवन में आशा की नई रोशनी ला सकता है। 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में बैतूल में14 जून से 14 जुलाई तक विश्व रक्तदान दिवस माह का आयोजन के साथ  जिला अस्पताल में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image