बैतूल- बस ,टेक्सी चालको ने वाहन संचालन के लिए सौंपा ज्ञापन,माँगे नही मानने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

 बैतूल - 


सरकार एक तरफ रोजगार के अवसर बढाने के लिए तमाम दावे कर रही वही लोगो को उनका रेगुलर रोजगार ही नही मिल रहा। कांग्रेस के प्रदेश सचिव समीर खान ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन देकर शासन का ध्यान आकृष्ट किया है। ज्ञापन में कहा गया कि बस आपरेटर की जायज मांग पर सरकार कोई फैसला नही ले रही, जिससे बसों का संचालन नही हो पा रहा। बसे न चलने से ड्राइवर कन्डेक्टर, हेल्पर, एजेंट सहित कई लोग बेरोजगार घर मे बैठे है। वही ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों की शहर में आवाजाही भी नही हो रही। इससे मजदूर का भी नुकसान है वही निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे। निर्माण शुरू न होने से मिस्त्री , रेत गिट्टी से जुड़े लोग भी बेरोजगार हो रहे। इसलिए बसों का संचालन शुरू करवाया जाए। आपरेटर की जायज मांगो का भी निराकरण किया जाए राज्य शासन के द्वारा समय पर कदम नहीं उठाये गये तो कांग्रेस प्रभावितों के साथ उग्र आंदोलन करेगी।


Popular posts
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image