बैतूल जिले के तीन कोरोना रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त* June 16, 2020 • Mr. Dinesh Sahu *बैतूल* ( *वीरेंद्र झा* जिला प्रतिनिधि * ) प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि 14 जून 2020 को दो मृत एवं एक संदिग्ध व्यक्ति की कोरोना वायरस सेंपल रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि गोवा से ग्राम धामन्या भीमपुर पहुंचे 17 वर्षीय मृत युवक, 40 वर्षीय टिकारी बैतूल निवासी मृत व्यक्ति तथा लोहिया वार्ड बैतूल निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना वायरस सेंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है।