बीज की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश - कलेक्टर

अमान्य/निरस्त वनाधिकार दावों का एक सप्ताह में सत्यापन हश्रजिले में खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता रहे बीज की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश


बैतूल ( वीरेंद्र झा जिला प्रतिनिधि)


प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने अमान्य/निरस्त व्यक्तिगत वनाधिकार दावों का एक सप्ताह के भीतर सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। सश्मवार कश्रआयश्रजित बैठक में उन्होंने कहा कि अमान्य/निरस्त वनाधिकार दावों का समय-सीमा में शत्-प्रतिशत् सत्यापन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी भी मौजूद थेकलेक्टर ने बैठक में कहा कि ग्राम स्तरीय वनाधिकार समिति से प्रक्रिया पूर्ण हो के बाद अपात्र कश्रछश्वक़र शेष सभी दावेदारों कश्रवनाधिकार पत्र मिलें, इस बात के लिए जिले में गंभीरता से प्रयास किए जाएं। सत्यापन कार्य में यदि किसी कर्मचारी की लापरवाही पाई जाएगी तश्रउसके विरूद्ध कठश्र अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगीशत्-प्रतिशत् ग्राम पंचायतें नियत्रा के रूप में पंजीकृत हों बैठक में


कलेक्टर ने प्रवासी मजदूरों कश्ररश्मगार उपलब्ध कराने की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि रश्मगार सेतु में दर्ज श्रमिकों कश्रस्थानीय स्तर पर रश्मगार उपलब्ध कराने के लिए शत्-प्रतिशत् ग्राम पंचायतों कश्रनिया के रूप में पंजीकृत किया जाए, ताकि स्थानीय स्तर पर श्रमिकों कश्रग्राम पंचायतों द्वारा आवश्यकतानुसार रश्मगार उपलब्ध कराया जा सके।खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हश्र बैठक में कलेक्टर ने जिले में खरीफ सीजन के लिए खादबीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कृषि इस बात पर विशेष ध्यान दें कि कृषकों कअच्छी गुणवत्ता के बीज ही मिलें। इस दौरान उन्होंने पीएम किसान एवं पशुपालक एवं मत्स्य उत्पादकों कश्र क्रेडिट कार्ड वितरण की स्थिति की भी समीक्षा की। उद्यानिकी विभाग कश्रउद्यानिकी फसलों की बेहतरी के लिए कृषकों कश्र सामयिक सलाह देने के निर्देश दिए गए। बैठक में पशुपालन एवं मत्स्य विभाग अंतर्गत संचालित यश्मनाओं की प्रगति से भी कलेक्टर रू-ब-रू हुए। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का शीघ्रता से निराकरण हश्र बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि दर्ज शिकायतें यथासंभव एल-1 लेवल पर ही निराकृत की जाएं, शिकायतों कश्र अनावश्यक लंबित न रखा जाए


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है - संजय पवार
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image