उमरिया - भारत स्काउट एवं गाईड संघ उमरिया द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जन जागरूकता लाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही गरीब एवं जरूरतमंद निर्धन परिवारों को मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन मं भारत स्काउट एवं गाईड जिला संगठन के सचिव संतोष तिवारी मूरत ध्वज सिंह ए जिला प्रशिक्षक सेवा निवृत्त स्काउट गाईड व्ही पी वर्माए स्काउट व रोबर विजय सिंहए बीरेंद्र सिंहए मयंक रैदासए प्रमोद साहू आदि ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर गरीबए निर्धन एवं असहाय परिवारां को कोरोना संक्रमण से बचने हेतु सामाजिक दूरी का पालन करनें ए मास्क का उपयोग करने तथा साबुन एवं पानी से बार बार हाथ धोने की समझाईश दी गई।
भारत स्काउट गाईड संघ उमरिया द्वारा कोरोना से बचाव हेतु जन सामान्य को मास्क एवं साबुन का किया गया वितरण
• Mr. Dinesh Sahu