भारत स्काउट गाईड संघ उमरिया द्वारा कोरोना से बचाव हेतु जन सामान्य को मास्क एवं साबुन का किया गया वितरण


उमरिया - भारत स्काउट एवं गाईड संघ उमरिया द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जन जागरूकता लाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही गरीब एवं जरूरतमंद निर्धन परिवारों को मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन मं भारत स्काउट एवं गाईड जिला संगठन के सचिव संतोष तिवारी मूरत ध्वज सिंह ए जिला प्रशिक्षक सेवा निवृत्त स्काउट गाईड व्ही पी वर्माए स्काउट व रोबर विजय सिंहए बीरेंद्र सिंहए मयंक रैदासए प्रमोद साहू आदि ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर गरीबए निर्धन एवं असहाय परिवारां को कोरोना संक्रमण से बचने हेतु सामाजिक दूरी का पालन करनें ए मास्क का उपयोग करने तथा साबुन एवं पानी से बार बार हाथ धोने की समझाईश दी गई।


Popular posts
माँ कर्मा देवी जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं- दिनेश साहू प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी
Image
भक्ति मार्ग का जो यह अति सहज सरल साधन हैं, सप्रेम रामनामाकंन, इसमें त्याग और वैराग्य स्वतः आ धमकते हैं, चाहते हुए भी और नही चाहते हुए भी, स्वतः आना होता हैं उनको। 
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
भगवान का निवास स्थान*
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही