बोड़ा हुआ कोरोना मुक्त खुले बाजार बोड़ा June 06, 2020 • Mr. Dinesh Sahu ( संजय राठौर - राजगढ़) बोड़ा-: कोरोना महामारी के चलते गत 24 मई को आयुष डॉक्टर कोरोला पॉजिटिव आने एवं 27 मई को उसके तीन रिश्तेदार एवं एक कर्मचारी पॉजिटिव आने पर बोड़ा को संपूर्ण लॉकडाउन किया गया था शुक्रवार को सभी पांच कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर घर लौटे जिनका नागरिकों द्वारा ताली बजाकर एवं आतिशबाजी कर स्वागत किया गया और बोड़ा नगर कोरोना मुक्त हुआ इसी के चलते नगर बोड़ा के दुकानदारों को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक दुकाने खोलने की अनुमति मिली इस दौरान समस्त प्रकार की दूकाने खोली गई। कंटेन्मेंट एरिया सत्तीबढ़ मोहल्ला महुआ रोड़ एवं जाटव मोहल्ला अस्पताल रोड़ पर पूर्ण रूप से आवाजाही बंद रही ।वही प्राइवेट क़िलनिक भी बन्द रहें बिना मास्क के व्यापारी समान न देवे। ओर न ही ग्राहक़ लेवे अन्यथा चालान बनाये जायेगे शोशल डिस्टेंसीग का विशेष ध्यान रखनें का आदेश। किरण धाकड़ नायाब तहसीलदार बोड़ा दिया गया था 8:00 से दोप.12बजे तक 4 घंटे की अवधि में नागरिकों ने जरूरत का सामान खरीदा। सोसाइटी वसूल रही किसानों से ब्याज बोड़ा-: देशभर में कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा लॉक डाउन किया गया था इस अवधि में सरकार द्वारा नागरिकों को कहीं तरह की रियायतें दी गई एवं किसानों को अल्पकालीन ऋण एवं खाद का बकाया जमा करने की तारीख 30 जून तक बढ़ाई गई थी किंतू प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था बोड़ा में शासन के निर्देशों एवं आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ा कर किसानों से ब्याज वसूला जा रहा है शनिवार को अल्पकालीन ऋण एवं रासायनिक खाद का बकाया जमा करने आए किसानों से सोसाइटी प्रबंधन द्वारा ब्याज वसूला गया। जिस पर किसानों द्वारा आपत्ति जताई गई। किसान विजयसिंह पीता भंवरलाल ब्रजमोहन परमार एवं चंपालाल नायक द्वारा सोसाइटी कर्मचारियों द्वारा ब्याज वसूली जाने पर आपत्ति जताई गई। एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बोड़ा ब्रांच प्रबंधक मोहन सिंह परमार से इस विषय में बोड़ा प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था की शिकायत की गई। "शासन की तरफ से ब्याज न लेने एवं बढ़ी हुई तारीख का हमारे पास ना कोई लिखित में आदेश आया है न ही हमें हेड ऑफिस से कोई निर्देश मिले हैं।" मोहनसिंह परमार ब्रांच मैनेजर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बोड़ा शाखा