चार दिवसीय प्रवास पर -* *पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद नकुलनाथ का आगमन* *अमरवाड़ा - चौरई के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेंगे सांसद* - रुबीना गाँधी June 10, 2020 • Mr. Dinesh Sahu *छिन्दवाड़ा -* मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं छिन्दवाड़ा के विधायक श्री कमलनाथ एवं जिले के सांसद श्री नकुलनाथ का आगामी 9 जून को अपने चार दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा आगमन हो रहा है। 9,10 एवं 11 जून को छिन्दवाड़ा प्रवास के उपरांत 12 जून को वे प्रस्थान करेंगे। सांसद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री कमलनाथ दिनांक 9 जून को सुबह 11:30 बजे विशेष वायुयान द्वारा छिन्दवाड़ा पहुचेंगे। स्थानीय इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर लॉक डाउन के निर्धारित नियमों के अंतर्गत अधिकारी एवं संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। श्री कमलनाथ के साथ सांसद श्री नकुलनाथ का भी आगमन होगा। दिनांक 10 जून को जिले के सांसद श्री नकुलनाथ दोपहर 2 बजे अमरवाड़ा एवं 3:45 बजे चौरई में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु किये गये प्रयास एवं भावी योजनाओं से सम्बंधित विषयों पर प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करेंगे। श्री कमलनाथ एवं श्री नकुलनाथ दिनांक 11 जून को छिन्दवाड़ा में उपस्थित रहने के उपरांत दिनांक 12 जून को प्रस्थान करेंगे। सादर प्रकाशनार्थ राजेंद्र राही मिश्रा, प्रेस समन्वयक, सांसद कार्यालय, छिन्दवाड़ा। 07/06/2020