भोपाल। देश में सबसे महंगा पेट्रोल मध्य प्रदेश में बिक रहा है। यहां विभिन्न जिलों में पेट्रोल का दाम 87.71 से लेकर 89. 45 रुपये तक है। अनूपपुर में देश का सबसे महंगा पेट्रोल 89. 45 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं भोपालवासी 87.71 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल खरीद रहे हैं।
देश में सबसे महंगा पेट्रोल खरीद रहे मध्य प्रदेश के वाहन चालक - हेमंत पगारिया