डॉ. प्रदीप धाकड़ के सीएमएचओ बनने की चर्चा बैतूल कांग्रेस की सरकार में बैतूल सीएमएचओ के पद पदस्थ हुए जीसी चौरसिया की बैतूल से जल्द रवानगी होने की चर्चा June 07, 2020 • Mr. Dinesh Sahu डॉ. प्रदीप धाकड़ के सीएमएचओ बनने की चर्चा बैतूल कांग्रेस की सरकार में बैतूल सीएमएचओ के पद पदस्थ हुए जीसी चौरसिया की बैतूल से जल्द रवानगी होने की चर्चा चल रही है। जिले के भाजपाई जनप्रतिनिधि सीएमएचओ श्री चौरसिया की कार्यप्रणाली से खासे नाराज चल रहे हैं और उनका पूरा प्रयास है कि चौरसिया की जल्द से जल्द बैतूल से रवानगी हो। इन चर्चाओं को और बल गत दिवस कोरोना समीक्षा की मुख्यमंत्री द्वारा ली गई वीसी से भी मिला। जब बैतूल जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या को लेकर वीसी में मुख्यमंत्री के समक्ष गलत जानकारी पेश कर दी गई। जिसके बाद मुख्यमंत्री खासे नाराज हुए और उन्होंने एसीएस हेल्थ को तत्काल एक टीम बैतूल भेजने के लिए भी कहा। इन्हीं सब घटनाक्रमों के बीच बैतूल स्थानांतरित होकर आए डॉ. प्रदीप धाकड़ (जनरल सर्जन) के सीएमएचओ बनने की खबर तेजी से चल रही है। राष्ट्रीय जनादेश को मिली जानकारी के मुताबिक जिले के भाजपाई जनप्रतिनिधि सीएमएचओ चौरसिया की रवानगी तो चाहते हैं लेकिन डॉ. धाकड़ को सीएमएचओ बनवाने में उनकी रूचि कम ही है।